रिवर्स के सुल्तान ने क्यों कहा, इसे अभी भूल जाएं

नई दिल्लीभारत के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण ‘बायो-सेफ’ माहौल में फिलहाल दुनिया भर के तेज गेंदबाजों को तो भूल जानी चाहिए। पठान ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ‘बायो-सेफ’ माहौल में खेले गए पहले टेस्ट को अगर सूचक मानें तो उन्हें ऐसा ही लगता है।

भारत के एक और पूर्व गेंदबाज का कहना है कि जिम्मी एंडरसन जिस तरह से शॉर्ट ऑफ लेंग्थ गेंदबाजी कर रहे थे, उससे लगता है कि लार के अभाव में सामान्य स्विंग भी नहीं मिल पा रही। कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नये तौर तरीकों के साथ बहाल हुआ जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक है।

पढ़ें,

नेहरा ने पीटीआई से कहा, ‘एंडरसन कई बार छोटी गेंद डाल रहे थे जबकि वह ऐसा कभी नहीं करते। ड्यूक गेंद स्विंग ही नहीं ले रही थी क्योंकि लार के बिना चमक नहीं थी। वह अपनी क्षमता का आधा भी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।’

मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को पांचवें दिन गेंदबाजी करते देखने वाले पठान का मानना है कि कुछ समय के लिए बोलर को पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग के बारे में भूल जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘लार मोटी होती है और उससे रिवर्स स्विंग पर ज्यादा असर पड़ता है। कोरोना महामारी के रहने तक लार के इस्तेमाल पर रोक रहेगी और तेज गेंदबाजों की राह मुश्किल होने वाली है।’

पढ़ें,

इसके समाधान के बारे में पूछने पर पठान ने कहा, ‘बाहरी पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति दें या भूल जाएं कि रिवर्स स्विंग भी कुछ होती है। सीम गेंदबाजी के अनुकूल पिचें बनाएं। आप फिर सीम हिट करो, हरकत होती रहेगी या फिर मैच एकतरफा हो जाएंगे।’

ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा गेंद कैसे खेलेगी, इस बारे में पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कहा कि सभी टीमों के गेंदबाजों को दिक्कतें आएंगी। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई पिचें सपाट हैं और कूकाबूरा सीम 20 ओवर बाद खत्म हो जाएगी। ऐसे में लार के बिना रिवर्स स्विंग भी नहीं मिलेगी। भारतीय गेंदबाजों को दोहरे दबाव से निपटने में काफी परेशानी आएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *