कानपुर/लखनऊ
कानपुर () के हत्याकांड (2-3 जुलाई) के बाद कुख्यात अपराधी विकास दुबे () को 10 जुलाई को कानपुर के नजदीक ढेर कर दिया गया था। मामले में नंदिता भारती की ओर से हाई कोर्ट (लखनऊ बेंच) में सरकार के खिलाफ याचिका (Allahabad High Court) दायर की गई थी। इस याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
कानपुर () के हत्याकांड (2-3 जुलाई) के बाद कुख्यात अपराधी विकास दुबे () को 10 जुलाई को कानपुर के नजदीक ढेर कर दिया गया था। मामले में नंदिता भारती की ओर से हाई कोर्ट (लखनऊ बेंच) में सरकार के खिलाफ याचिका (Allahabad High Court) दायर की गई थी। इस याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
याचिका में याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि कोर्ट आयोग बनाकर सिटिंग जज या रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच कराए। वहीं, इस मामले में राज्य सरकार की ओर से अडिशनल ऐडवोकेट जनरल विनोद कुमार शाही ने कोर्ट को बताया कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन कर दिया गया है। सीनियर आईएएस की अध्यक्षता में एसआईटी बना दी गई है। जांच भी शुरू हो गई है।
पढ़ें:
मान ली गईंं मांगें, याचिका
खारिज
दोनों पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस पंकज जायसवाल और जस्टिस करुणेश पवार ने याचिकाकर्ता से कहा, ‘एसआईटी और आयोग से जांच जारी है। आपकी मांगें मानी जा चुकी हैं। ऐसे में यह याचिका खारिज की जाती है।’