'कोविड-19 पार्टी' मनाना पड़ा महंगा, मौत

वॉशिंगटन
अमेरिका के टेक्‍सास राज्‍य में कोरोना वायरस को मजाक मानकर कोविड-19 पार्टी में शामिल हुए एक 30 वर्षीय युवक की इस महामारी से मौत हो गई है। इस कोविड-19 पार्टी को एक कोरोना पॉजिटिव व्‍यक्ति ने आयोजित किया था। पीड़‍ित मरीज का इलाज कर रहे एक डॉक्‍टर ने इसका खुलासा किया है। उन्‍होंने युवाओं को आगाह किया कि कोरोना वायरस को गंभीरता से लें। मृतक कोरोना से उबर चुके एक व्‍यक्ति की पार्टी में शामिल हुआ था।

सान एंटोनियो के मेथोडिस्‍ट हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल ऑफ‍िसर जीन एप्‍पलेबी ने कहा कि मृतक व्‍यक्ति ने वायरस को मजाक मान लिया था। वह भी तब जब केवल अमेरिका में ही 1,35,000 लोग इस महामारी से मर चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि मृतक व्‍यक्ति ने इलाज के दौरान नर्स से अपना गुनाह स्‍वीकार किया था और कहा कि उसने पार्टी करके गलती की।

जीन ने कहा, ‘पीड़‍ित व्‍यक्ति समझता था कि यह बीमारी एक मजाक है। मृतक समझता था कि वह युवा है और कोरोना वायरस उसका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा।’ उन्‍होंने बताया कि युवा मरीज अक्‍सर यह नहीं समझते हैं कि वे कितने बीमार हैं। वे कभी भी वास्‍तव में बीमार नहीं दिखाई देते हैं। लेकिन जब आप उनके ऑक्‍सीजन के स्‍तर और लैब के टेस्‍ट को देखते हैं तो वे उससे ज्‍यादा बीमार होते हैं जितना कि वे दिखाई देते हैं।

दुनिया में कोविड-19 के 1.29 करोड़ मामले
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.29 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 568,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंज‍िनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि सोमवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 12,872,434 थी, जबकि इससे हुई मौतों की संख्या बढ़कर 568,296 हो गई थी।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 3,302,665 मामलों और 135,176 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील 1,864,681 संक्रमण और 72,100 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की द्दष्टि से भारत तीसरे (849,553) स्थान पर है और उसके बाद रूस (726,036), पेरू (326,326), चिली (315,041), मेक्सिको (299,750), ब्रिटेन (291,154), दक्षिण अफ्रीका (276,242), ईरान (257,303), स्पेन (253,908), पाकिस्तान (248,872), इटली (243,061), सऊदी अरब (232,259), तुर्की (212,993), फ्रांस (208,015), जर्मनी (199,919), बांग्लादेश (183,795) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *