विंडीज टीम के लिए ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 154 गेदों में 12 चौके की मदद से 95 रन बनाए, जबकि रोस्टन चेज के नाम 88 गेंदों में 37 रन रहे। जेसन होल्डर ने नाबाद 14 और डॉवरिच ने नाबाद 20 रन बनाए। दूसरी ओर, इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान स्टोक्स के नाम 2 विकेट रहे। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 313 रन। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 318 रनों पर सिमटी थी और उसे 200 रनों का लक्ष्य मिला था।
शुरुआत थी बेहद खराब
200 के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत जोफ्रा आर्चर ने खराब कर दी थी। जोफ्रा आर्चर ने सुबह के सत्र में क्रेग ब्रेथवेट (चार) और समर ब्रूक्स (शून्य) को पवेलियन भेजा जबकि मार्क वुड ने शाई होप (नौ) का विकेट लिया। वेस्टइंडीज की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल चोटिल हो गए हैं। आर्चर का यॉर्कर उनके पांव पर लगा जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
यूं लौटे ओपनरआर्चर और जेम्स एंडरसन ने शुरू से ही घातक गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। बारबाडोस में जन्में तेज गेंदबाज आर्चर ने छठे ओवर में इंग्लैंड को पहली सफलता दिलायी जब ब्रेथवेट ने उनकी गेंद अपने विकेटों पर खेली। आर्चर ने ब्रूक्स को अगले ओवर में पगबाधा आउट किया। होप ने कवर ड्राइव से दो चौके लगाए लेकिन वुड ने गेंद संभालते ही उन्हें बोल्ड कर दिया।
पढ़ें-
इस साझेदारी ने पलट दिया मैच
होप वुड पर ड्राइव करने के प्रयास में चूक गये थे। वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सत्र का आकर्षण ब्लैकवुड का अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक आठ चौके लगाए हैं। उन्हें चेस का अच्छा साथ मिला। चेस को आर्चर के बाउंसर पर विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच किया। इस बीच शेन डॉवरिच ने 20 रन बनाते हुए ब्लैकवुड के साथ 68 रनों की अहम साझेदारी की, जो मैच का टर्नंग पॉइंट साबित हुआ। डॉविरच को बेन स्टोक्स ने बटलर के हाथों कैच आउट कराया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वेस्टइंडीज 5 विकेट पर 168 रनों तक पहुंच चुका था।
शतक चूके, लेकिन मैच जिता गए ब्लैकवुड95 रनों की धांसू पारी खेलने वाले ब्लैकवुड महज 5 रनों से शतक चूक गए। उन्हें बेन स्टोक्स ने जेम्स एंडरसन के हाथों कैच कराया। ब्लैकवुड ने 154 गेंदों का सामना किया और 12 चौके की मदद से 95 रन बनाए। हालांकि, उनके विकेट से कोई खास फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि तक तक वेस्टइंडीज का स्कोर 189/6 हो गया था और उसे महज 11 रनों की जरूरत थी। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 14 और डॉवरिच ने नाबाद 20 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।