राजस्थान: 10 पॉइंट्स में जानें दिनभर की हलचल

जयपुरराजस्थान में कांग्रेस की सरकार के गठन के साथ ही शुरू हुई अशोक गहलोत और के बीच सत्ता की खींचतान एक बार फिर चर्चा में है। रविवार को दोनों के बीच की कलह से पैदा हुई स्थितियों से सियासी हलकों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। राजस्थान सरकार पर आए इस सियासी संकट में जयपुर से दिल्ली तक दिनभर चर्चाओं का दौर जारी रहा। दिल्ली में बीजेपी नेताओं से पायलट के संपर्क की मीडिया रिपोर्ट्स के साथ ही जयपुर में अशोक गहलोत खैमे की बाड़ेबंदी की खबरें भी सुर्खियां बनीं। आखिर आला कमान ने इस पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप करने की और तीन नेताओं को जयपुर भेजने की तैयारी कर ली। उधर, सीएमआर में एक प्रेसवार्ता रखी गई जिसमें वे तीन विधायक भी मौजूद रहे जिनके बारे में सुबह दिल्ली में होने की चर्चा थी।

यहां 10 प्वॉइंट्स में पढ़ें- पूरे दिन का घटनाक्रम

1. सचिन पायलट और विधायकों का दिल्ली में डेरा: शनिवार देर रात से चर्चा थी कि कांग्रेस विधायकों की दिल्ली में बाड़ाबंदी की गई है। रविवार सुबह इसे लेकर मीडिया रिपोट‌र्स में 20 से 25 विधायकों के साथ सचिन पायलट के दिल्ली में होने की बात सामने आई। इसका सीधा मतलब के खिलाफ आला कमान तक बात पहुंचाने से लगाया जाने लगा।

2. सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात: बताया जा रहा था कि पार्टी के आलाकमान से मुलाकात के लिए पायसलट दिल्ली पहुंचे हैं, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। बाद में कहा गया कि राहुल गांधी से फोन पर बातचीत हुई है। लेकिन शाम तक इसका पटाक्षेप हुआ कि दोनों के बीच सीधे कोई बात नहीं हुई।

3. ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात: दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में होने की अटकलें सुर्खियां बनीं। इसके बाद उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में हुई ये मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली। इसके बाद कहा जाने लगा कि अब एमपी की तरह राजस्थान में भी तख्ता पलट होने वाला है।

4. अविनाश पांडे जयपुर रवाना: आलाकमान के आदेश पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हुए। इस अवसर उन्होंने यह भी साफ किया कि पायलट की सोनिया या राहुल से कोई बातचीत नहीं हुई है।

5. तीन विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस: शाम को सीएमआर में तीन विधायकों ने एक प्रेसवार्ता रखी। ये वही विधायक दानिश अबरार, चेतन डूडी और रोहित बोहरा थे जिनके बारे में सुबह सचिन पायलट के साथ दिल्ली में होने की चर्चा थी। उन्होंने कहा सब अपने व्यक्तिगत कारण से दिल्ली गए थे और उनकी पूरी आस्था मुख्यमंत्री गहलोत में है।

6. गहलोत के मंत्रियों की सफाई: सीएमआर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा, पार्टी में कोई मतभेद या मनभेद नहीं है। सचिन पायलट कल होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

7. पर्यटन मंत्री ने बताया दिल्ली का सच: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पायलट के गुट में शामिल होने और दिल्ली कूच करने के कयासों पर खुद मंत्री ने विराम लगाया। पायलट के करीबी माने जाने वाले पयर्टन मंत्री विश्वेंद्र प्रताप सिंह शनिवार रात को मुख्यमंत्री गहलोत की बुलाई बैठक में शामिल तो नहीं हुए लेकिन उन्होंने ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह अपनी बीमार बहन को देखने के लिए दिल्ली गए.

8. कई मंत्री, विधायक नहीं पहुंचे, बैठक स्थगित: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधायकों और मंत्रियों के साथ बुलाई बैठक स्थिगित कर दी गई। शनिवार की बजाय बैठक सोमवार सुबह 10:30 बुलाई गई।

9. अनौपचारिक बैठक में विधायक से मंत्रणा: सीएम अशोक गहलोत की अपने निवास पर कांग्रेस विधायकों के साथ रात साढ़े आठ बजे अनौपचारिक बैठक बुलाई जो घंटे भर चली। इसके बाद सीएम अपने मंत्रियों के साथ चर्चा शुरू की।

10. सोमवार सुबह होगा पटाक्षेप!: दिल्ली से तीन वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के जयपुर पहुंचने की कयास लगाया जा रहे हैं। इनमें अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे शामिल है। अविनाश पांडे रात को ही जयपुर के लिए रवाना हो गए जबकि अन्य दोनों सोमवार सुबह तक पहुंचने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एक बार फिर दिल्ली से हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद विधायक दल की बैठक में गहलोत और पायलट के बीच की खींचतान का पटाक्षेप किया जाएगा। हालांकि, अभी इस विषय पर कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *