बिहार में कोरोना के बीच चुनाव के डेट पर घमासान

नई दिल्लीकोरोना महामारी के बीच को डेट को लेकर घमासान जारी है। विपक्षी दलों की ओर से चुनाव का डेट बढ़ाने के बाद जब एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने भी महामारी को देखते हुए चुनाव के डेट बढ़ाने की मंशा जाहिर की तो उनपर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने अपरोक्ष हमला बोल दिया। शनिवार देर रात बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने चिराग पासवान पर निशाना साधा था और ट्वीट कर लिखा कि कमजोर विद्यार्थी ही परीक्षा टालने की बात करता है। सूत्रों के अनुसार, इसके बाद मामला बढ़ता देख केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप करने के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर नया ट्वीट किया। उसके बाद रविवार को बीजेपी की ओर से डैमेज कंट्रोल जारी रहा। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्वीट कर साफ किया कि गठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है। बाद में बिहार बीजेपी ने भी बयान जारी कर कहा कि राज्य में जेडीयू और एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से चिराग पासवान के बगावती तेवर से एनडीए में चिंता है। उधर तेजस्वी यादव,प्रशांत किशोर सहित कई नेता पहले ही कोरोना बीमारी के बीच चुनाव के डेट को लगातार बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बिहार में कोरोना के रेकॉर्ड मामले इन मांगों के बीच रविवार को पहली बार बिहार में एक दिन में सबसे अधिक नए कोरोना मरीजों का रिकार्ड सामने आया। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक दिन में 1266 नये मरीज आए हैं , जो अब तक का रिकार्ड है। नीतीश कुमार ने कम जांच कराने के आरोप के बीच राज्य में प्रति दिन 15 हजार टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। जानकारों ने आशंका जताई है कि अधिक जांच होने से और मरीज सामने आ सकते हैं। इसी आशंका के मद्देनजर बिहार के अधिकतर जिलों में फिर से लॉक डाउन को लागू कर दिया गया है। वहीं, चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार उसकी तैयारी पूरी है और 15 अगस्त के बाद हालात की समीक्षा होगी, जिसके बाद चुनाव के डेट के बारे में अंतिम फैसला होगा। तय समय के अनुसार राज्य में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *