अनलॉक 2 ने शिवराज सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से सभी शहरों में बढ़ गई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में तो कोरोना बेकाबू है। ऐसे में को बुधवार को ग्वालियर जाना पड़ा है। वहां जाकर उन्होंने कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया है। साथ ही अधिकारियों के साथ मीटिंग में की है। शनिवार को प्रदेश में रेकॉर्ड 544 नए केस सामने आए हैं। उसके बाद सरकार की टेंशन बढ़ गई है।
एमपी में शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17,201 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 6 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 644 हो गई है। इनमें इंदौर में 3 और भोपाल में 2 और राजगढ़ में 1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक से सबसे अधिक 261 मौत इंदौर में हुई है। उज्जैन में 71, भोपाल में 118, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 22, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में 9, धार में 8 और नीमच में 8 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, प्रदेश में कुल 17,201 संक्रमितों में से अब तक 12,679 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 3,878 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। शनिवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 101 नये मामले मुरैना जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 89, भोपाल में 72, ग्वालियर में 58, शिवपुरी में 33 एवं जबलपुर में 22 नए मामले आए हैं।
सीएम ने ली जानकारी
ग्वालियर दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर से कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों और भर्ती मरीजों की जानकारी ली है। सीएम ने कहा कि इस लड़ाई में जितने भी संसाधनों की जरूरत होगी, उसे राज्य सरकार उपलब्ध करवाएगी। यहीं नहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ संक्रमित मरीजों से भी बात की है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती के साथ किया जाए।