अमिताभ बच्चन ही नहीं, ये सिलेब्रिटीज भी पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमिताभ और अभिषेक की हालत स्थिर बताई जा रही है और ऐश्वर्या-जया की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आइए, जानते हैं अभी तक कौन-कौन से सिलेब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें भी अमिताभ के साथ ही मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। हालांकि परिवार के बाकी सदस्य ऐश्वर्या, जया बच्चन और आराध्या का टेस्ट अभी नेगेटिव आया है।

बॉलिवुड में अपने नेगेटिव किरदारों के लिए मशहूर रहे ऐक्टर किरण कुमार को 14 मई को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। वह सामान्य चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे जबकि उन्हें टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

फेमस अमेरिकन सिंगर मडोना ने सोशल मीडिया पर खुद यह बताया था कि उन्हें कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को घर में सेल्फ क्वॉरेंटीन कर लिया था और अपने सारे टूर रद्द कर दिए। हालांकि अब मडोना पूरी तरह स्वस्थ हैं।

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले बॉलिवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। वह लंदन से भारत आई थीं जिसके बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। कनिका को अस्पताल में रखने के बाद ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई थी।

हॉलिवुड के फेमस स्टार टॉम हैंक्स और रिटा विल्सन दोनों ऑस्ट्रेलिया में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद दोनों को क्वॉरेंटीन कर दिया गया था। हालांकि ठीक होने के बाद टॉम हैंक्स और उनकी वाइफ वापस अमेरिका लौट चुके हैं।

जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस’ और टॉम क्रूज की साइंस-फिक्शन ‘ऑब्लिवियन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं यूक्रेन की मॉडल ऐक्टर ओल्गा कुरिलेंको को कोराना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद को घर में सेल्फ क्वॉरेंटीन कर दिया था।

ऐक्टर इदरिस एल्बा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें बीमारी के कोई लक्षण तो नहीं दिख रहे थे लेकिन वह खुद ही आइसोलेशन में चले गए।

‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ जैसी फेमस सीरीज में काम कर चुकीं ऐक्टर इंदिरा वर्मा भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थीं। उनके साथ ही ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के ऐक्टर क्रिस्टफर हिवजू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *