US: एक दिन में 70 हजार केस, ट्रंप पहनेंगे मास्क

वॉशिंगटन
‘सुपरपावर’ अमेरिका कोरोना वायरस इन्फेक्शन के आगे बुरी तरह पस्त होता नजर आ रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा इन्फेक्शन के मामले देख रहे देश में पिछले 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही यहां वायरस से इन्फेक्ट होने वाले लोगों की कुल संख्या 32 लाख 91 हजार 786 हो चुकी है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब आखिरकार मास्क पहनने का फैसला किया है। हालांकि, वह सिर्फ एक दौरे के लिए ऐसा करने वाले हैं।

लगातार तेजी से उछल रहे आंकड़े
अमेरिका में कोरोना के चलते 1 लाख 36 हजार 671 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 14 लाख 60 लोग 495 इन्फेक्शन को मात भी दे चुके हैं। पिछले कई दिनों से देश में हर दिन 60 हजार या उससे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे। वहीं, ट्रंप पहली बार शनिवार को मास्क पहनेंगे जिससे उन्होंने अब तक किनारा कर रखा था। दरअसल, शनिवार को ट्रंप वॉल्टर रीड मिलिट्री अस्पताल में सैनिकों से मिलने जाने वाले हैं। इसलिए उन्होंने मास्क पहनने का फैसला किया है।

अस्पताल में मास्क पहनेंगे ट्रंप
ट्रंप ने गुरुवार को फॉक्स न्यूज से बातचीत में जानकारी दी, ‘मैं वॉल्टर रीड में अपने कुछ महान सैनिकों से मिलने जा रहा हूं जो घायल हो गए हैं, बुरी तरह। कुछ COVID वर्कर्स से भी मिलूंगा, वे लोग जो इतना महान काम कर रहे हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘जब वॉल्टर रीड जाऊंगा तो मास्क पहनना होगा। आप अस्पताल में हैं तो यही करना सबसे बेहतर होता है।’

‘ज्यादा टेस्टिंग, इसलिए ज्यादा केस’
ट्रंप कोरोना पर अपने रवैये को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं। न सिर्फ उन्होंने लॉकडाउन का विरोध किया है, मास्क पहनने से भी साफ इनकार करते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह खुद को मास्क पहने हुए नहीं देख सकते। यही नहीं, देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर भी ट्रंप ने कहा था कि ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है, इसलिए ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद सरकार ने कई जगहों पर कोरोना टेस्टिंग साइट्स की फंडिंग रोक दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *