123 की स्पीड पर पैरों में लिपटा सांप, ऐसे बची जान

क्वींसलैंड
में एक शख्स उस समय हैरत में पड़ गया जब कार चलाते समय उसके पैरों पर एक खतरनाक लिपटने लगा। घटना के समय कार की स्पीड 123 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास थी। अचानक हुए हमले से घबराए कार चालक ने पास रखे चाकू की मदद से सांप पर हमला किया और कार से बाहर निकल गया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हर साल सांपों के काटने से हजारों लोगों की मौत हो जाती है।

ड्राइवर के पैरों को सांप ने जकड़ा
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 साल का जिमी क्वींसलैंड राज्य में डाउसन हाईवे पर पर ड्राइव कर रहा था। इस दौरान उसे अपने पैरों के पास कुछ चलने का आभास हुआ। स्पीड तेज होने के कारण जिमी ने उस समय ध्यान नहीं दिया। लेकिन, जब सांप ने पैरों के चारों ओर शिकंजा कसना शुरू किया तो जिमी को यह खतरनाक जीव दिखाई दिया।

जितना पैर हिलाया, सांप ने उतना तेज कसा शिकंजा
जिमी ने बताया कि जितना अधिक उसने पैरों को हिलाया, सांप ने उतना ही अधिक अपनी पकड़ को मजबूत किया। सांप का सिर उसके सीट के पास था। जबकि पूंछ का हिस्सा उसके पैरों के चारों ओर लिपटा हुआ था। जिसके बाद उसने पास पड़ी चाकू से सांप पर वार कर खुद को जैसे-तैसे छुड़ाकर कार से बाहर निकला।

पुलिस ने कार का पीछा कर बचाई जान
घटना के समय जिमी को बेतरकीब तरीके से कार चलाते हुए देखकर एक पुलिस अधिकारी ने पीछा किया। जब पुलिसकर्मी जिमी के पास पहुंचा तो उसने सांप वाली बात बताई और पिछे रखे सांप को दिखाया भी। जिमी को यह लगने लगा था कि उसे सांप ने काट लिया है। जिसके कारण वह काफी डरा हुआ था।

सांप ने ड्राइवर को काटा नहीं
पुलिसकर्मी ने वायरलेस के जरिए पैरामेडिकल टीम को बुलाया। जिसने जिमी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जांच करने के बाद अस्पताल ने कहा कि जिमी को सांप ने काटा नहीं था, बल्कि वह डर के कारण ऐसा बर्ताव कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *