धर्मेंद्र ने किया ट्वीट
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘तुम भी चले गए… सदमे का बाद सदमा… जन्नत नसीब हो तुम्हें।’ बता दें कि साल 1975 में आई धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया जो कि काफी मशहूर हुआ।
जगदीप ने की 400 से अधिक फिल्में
जगदीप ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्में कीं। उन्होंने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से की थी। जगदीप ने ‘लैला मजनू’, ‘खिलौना’, ‘आइना’, ‘सुरक्षा’, ‘फिर वही रात’, ‘पुराना मंदिर’, ‘शहंशाह’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चाइना गेट’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी फिल्मों में काम किया।
जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी
जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था और वह जावेद, नावेद और हुसैन जाफरी के पिता हैं। जावेद जाफरी इंडस्ट्री के मशहूर ऐक्टर और डांसर हैं। उनके दूसरे बेटे नावेद जाफरी टेलिविजन प्रड्यूसर और डायरेक्टर हैं।