कोरोना: एशिया कप स्थगित, IPL का रास्ता साफ

नई दिल्लीएशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशियाई क्षेत्र में महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप टूर्नमेंट को जून 2021 तक स्थगित कर दिया। इस फैसले से इंडियन प्रीमियर लीग के लिए रास्ता साफ हो गया जिसे आयोजक सितंबर से नवंबर तक कराने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि टी20 विश्व कप के भी टलने की उम्मीद है। एक दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इस महाद्वीपीय टूर्नमेंट के चरण के रद्द होने की घोषणा की थी।

एशिया कप के एक साल स्थगित होने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भी टी20 विश्व कप के स्थगित होने की घोषणा करने की उम्मीद है जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है। एशियाई क्रिकेट परिषद ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 महामारी के असर पर काफी सोच विचार और मूल्यांकन के बाद एसीसी कार्यकारी बोर्ड ने एशिया कप टूर्नमेंट को स्थगित करने का फैसला किया जिसे सितंबर 2020 में आयोजित किया जाना था।’

इस वजह से टूर्नमेंट संभव नहीं
एसीसी ने बयान में कहा, ‘एसीसी के कार्यकारी बोर्ड ने एशिया कप टूर्नमेंट पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव का आकलन करने के लिए कई मौकों पर मुलाकात की।’ गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह एसीसी बोर्ड का हिस्सा हैं। एसीसी बोर्ड टूर्नमेंट की मेजबानी से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम की अनदेखी नहीं कर सकता था। बयान के अनुसार, ‘बोर्ड शुरू से ही निर्धारित समय पर टूर्नमेंट की मेजबानी करने को प्रतिबद्ध था। लेकिन यात्रा संबंधित बाधाओं, देशों में लगी विशेष क्वॉरंटीन की जरूरतें, स्वास्थ्य संबंधित जोखिम और सामाजिक दूरी के अनिवार्य नियमों ने एशिया कप की मेजबानी पर काफी चुनौतियां पेश कीं।’

अब 2021 में संभव है टूर्नमेंट
इसके मुताबिक, ‘इन सबसे ऊपर भाग लेने वाले खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, व्यवसायिक साझीदारों, प्रशंसकों और क्रिकेट समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधित जोखिमों को महत्वपूर्ण माना गया।’ के आयोजक (पीसीबी) ने सुरक्षा कारणों से मेजबानी अधिकार श्रीलंका क्रिकेट से अदला-बदली किए। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘एसीसी बोर्ड ने इन सभी कारणों पर काफी विचार के बाद एशिया कप 2020 को स्थगित करने का फैसला किया। टूर्नमेंट का आयोजन जिम्मेदाराना तरीके से करना ही एसीसी की प्राथमिकता है और बोर्ड को उम्मीद है कि टूर्नमेंट 2021 में कराया जाएगा।’

इस इंतजाम के हिसाब से श्रीलंका क्रिकेट अब जून 2021 में स्थगित हुए एशिया कप की मेजबानी करेगा जबकि पीसीबी 2022 चरण का मेजबान होगा। टूर्नमेंट का स्थगित होना तय लग रहा था लेकिन गांगुली ने एक दिन पहले इस फैसले की घोषणा कर दिया और यह बात पीसीबी अधिकारियों एहसान मनी और वसीम खान को पंसद नहीं आयी।

पीसीबी से इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन इन दोनों के करीब सूत्र ने कहा कि प्रोटोकॉल के मुताबिक मेजबान के ही टूर्नमेंट के स्थगित होने की घोषणा करना आदर्श होता। सूत्र ने कहा, ‘वे खुश नहीं है क्योंकि पाकिस्तान अधिकारिक रूप से एशिया कप का मेजबान था और दूसरी बात उन्हें लगता है कि यह घोषणा एसीसी ही करता। गांगुली के घोषणा करने से स्पष्ट होता है कि बीसीसीआई चाहता था कि यह टूर्नमेंट स्थगित हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *