उज्जैन में शराब व्यापारी के घर रुका था दुबे!

उज्जैन।
कानपुर के बिकरू गांव में शूटआउट मामले के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के गिरफ्तार होने के मामले में उज्जैन के एक शराब कारोबारी की भूमिका भी शंका के घेरे में है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास उज्जैन में इसी व्यापारी के घर रुका था। उज्जैन पुलिस ने शराब कारोबारी को भी पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जा रहा है कि यह कारोबारी विकास का परिचित है और चित्रकूट का रहने वाला है।

विकास की गिरफ्तारी के बाद से ही उज्जैन में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और बारीकी से चेकिंग की जा रही है। शहर भर में पुलिस टीमें दबिश भी दे रही हैं। पुलिस पता कर रही है कि विकास के उज्जैन पहुंचने में किन लोगों ने उसकी मदद की है।

इसी दौरान शराब कारोबारी के विकास से संपर्क होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे उठाया है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर विकास से उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता, एसपी मनोज सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। इस दौरान उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं।

दूसरी ओर महाकाल मंदिर परिसर में लगे कैमरों के साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इसके जरिए विकास के उज्जैन पहुंचने के साथ ही वह इस दौरान कहां गया और किस स्थान पर रुका इस तरह के सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *