FBI निदेशक बोले, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चीन करता है जासूसी

वॉशिंगटनअमेरिका की सुरक्षा एजेंसी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चीन जासूसी करता है जो अमेरिका के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने साथ ही कहा कि एफबीआई में मौजूदा 5000 सक्रिय काउंटर इंटेलिजेंस मामलों में से आधे चीन से जुड़े हैं।

क्रिस्टोफर रे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘अमेरिका में वर्तमान में चल रहे लगभग 5,000 सक्रिय एफबीआई काउंटर इंटेलिजेंस मामलों में से लगभग आधे चीन से संबंधित हैं। अब तो हालत यह है कि एफबीआई हर 10 घंटे में चीन-संबंधी नया मामला देख रही है।’

पढ़ें,

उन्होंने आगे कहा, ‘इसी वक्त चीन अमेरिकी स्वास्थ्य संगठनों, दवा कंपनियों और आवश्यक COVID-19 रिसर्च का संचालन करने वाले शैक्षणिक संस्थानों से समझौता करने के लिए काम कर रहा है।’

उन्होंने कहा कि चीन से काउंटर इंटेलिजेंस और आर्थिक तौर पर उसका जासूसी करना अमेरिका की सूचना, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा है। रे ने कहा, ‘यदि आप एक अमेरिकी व्यस्क हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि चीन ने आपका व्यक्तिगत डेटा चुरा लिया है।’
(एजेंसी से इनपुट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *