सीएम हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री क्वारंटीन हुए
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्रियों ने खुद को होम क्वारंटाइन में रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के निजी सचिव, प्रेस सलाहकार समेत मुख्यमंत्री के कई अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी खुद को क्वारंटाइन में रखने का फैसला लिया। बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री की भी कोरोना जांच हो सकती है, फिलहाल सतर्कता को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर किसी भी बाहरी के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है।
राज्य सचिवालय को बाहरी लोगों के लिए रोका गया
आईसीएमआर के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री हेंत सोरेन समेत अन्य ने खुद को आईसोलेशन में रखने का निर्णय लिया है। वहीं रांची में एक मंत्री के आवास के बाहर नो इंट्री का बोर्ड लगा दिया गया। जबकि प्रोजेक्ट भवन स्थित राज्य सचिवालय में भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है और सचिवालय आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है।
वायरस के अब तक के आंकड़ेराज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जिलों में 173 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 3 हजार को पार कर गई है। अब सूबे में 3,047 कोरोना पॉजिटिव हैं। हालांकि इनमें से 2,104 मरीजों ने जानलेवा वायरस को मात भी दी है। मामले का दुखद पहलू ये है कि झारखंड में कोरोना ने अबतक 21 लोगों को जान ले ली है।