गरीबों की चिंता को सरकार ने दूर किया
मोदी ने कहा कि प्रधानंमत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज और दाल दिए जाने संबंधी फैसले को नवंबर तक बढ़ा कर सरकार ने कोरोना संकट काल में गरीबों की चिंताओं को दूर करने और उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, प्रधानंमत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे देश के 81 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीती 30 जून को राष्ट्र के नाम संबोधन में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इस घोषणा को आज मंत्रिमंडल ने अमली जामा पहनाया। जुलाई से लेकर नंवबर तक पांच महीने यह योजना चालू रहेगी। 81 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्रोम अनाज और एक किलोग्राम चना हर महीने मिलेगा।
अमित शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान ‘कोई भूखा न रहे’ इसको सुनिश्चित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इससे ‘सबका साथ, सबका विकास’ के प्रति उनकी कटिबद्धता प्रदर्शित होती है। शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवंबर तक करने के निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘कोरोना आपदा की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना से तीन महीने तक तीन मुफ्त सिलेंडर देने का निर्णय किया था। कई परिवारों द्वारा यह तीन सिलेंडर उपयोग नहीं हो पाए, जिसके कारण इसकी अवधि को भी सितंबर तक बढ़ाया गया है। इससे लगभग सात करोड़ 40 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा।