इंग्लैंड के हालात से तालमेल बैठाने में समय लगेगा: अजहर

वारसेस्टर (इंग्लैंड)
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में समय लगेगा। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। तीन महीने के अंतराल के बाद टीम ने 30 जून को अभ्यास पर वापसी की।

पीसीबी.कॉम.पीके ने अजहर के हवाले से लिखा है, ‘हम लंबे अरसे बाद क्रिकेट खेल रहे हैं और पूरी ताकत के साथ शुरू करना आसान नहीं रहने वाला है। हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा। मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि खिलाड़ी अभ्यास के समय और चार दिवसीच मैच के समय का अच्छे से उपयोग कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मायने नहीं रखता कि आप किताना भी अभ्यास कर लें मैच खेलना हमेशा से फायदेमंद होता है। अगर आप अपने अभ्यास का आधा घंटा मैच जैसी परिस्थति में बिताएंगे तो आपको आत्मविशवास आएगा।’ पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में 13 से 21 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

अजहरर ने कहा, ‘बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने परिस्थतियों से तालमेल बिठा लिया है। गेंदबाजों को शुरुआत में हवा से परेशानी हो रही थी, लेकिन उन्होंने इससे पार पा ली, जो काफी अच्छी बात है।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चिततौर पर खिलाड़ियों को तालमेल बैठाने के लिए कुछ समय की जरूरत है। ब्रेक के बाद खिलाड़ी अच्छी लय में हैं जो सकारात्मक बात है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *