अमेरिका को डरा रहे चीन के ये नापाक मंसूबे!

वॉशिंगटन
अमेरिका और चीन में जारी तनाव के बीच अमेरिकी खुफिया जऐंसी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि चीन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्‍होंने कहा कि चीन किसी भी तरह से दुनिया की अकेली महाशक्ति बनना चाहता है। क्रिस्‍टोफर रे ने कहा कि चीन सरकार की जासूसी और सूचनाओं की चोरी अमेरिका के भविष्‍य के लिए अब तक का लंबी अवधि का सबसे बड़ा खतरा है।

एफबीआई निदेशक ने कहा कि चीन कई स्तरों पर अभियान चला रहा है। चीन की सरकार ने विदेशों में रहने वाले चीनी नागरिकों को निशाना बनाना शुरू किया है। यही नहीं उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर रहा है। साथ ही अमरीका के कोरोना वायरस शोध को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। क्रिस्टोफ़र रे ने कहा, ‘यह सबसे बड़ा दांव है। चीन किसी भी तरह दुनिया की अकेली महाशक्ति बनने की कोशिश कर रहा है।’

‘5000 सक्रिय काउंटर इंटेलिजेंस मामलों में से आधे चीन से ‘
उन्‍होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चीन जासूसी करता है जो अमेरिका के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने साथ ही कहा कि एफबीआई में मौजूदा 5000 सक्रिय काउंटर इंटेलिजेंस मामलों में से आधे चीन से जुड़े हैं। क्रिस्टोफर रे ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘अमेरिका में वर्तमान में चल रहे लगभग 5,000 सक्रिय एफबीआई काउंटर इंटेलिजेंस मामलों में से लगभग आधे चीन से संबंधित हैं। अब तो हालत यह है कि एफबीआई हर 10 घंटे में चीन-संबंधी नया मामला देख रही है।’

क्रिस्‍टोफर रे ने आगे कहा, ‘इसी वक्त चीन अमेरिकी स्वास्थ्य संगठनों, दवा कंपनियों और आवश्यक COVID-19 रिसर्च का संचालन करने वाले शैक्षणिक संस्थानों से समझौता करने के लिए काम कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि चीन से काउंटर इंटेलिजेंस और आर्थिक तौर पर उसका जासूसी करना अमेरिका की सूचना, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा है। रे ने कहा, ‘यदि आप एक अमेरिकी व्यस्क हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि चीन ने आपका व्यक्तिगत डेटा चुरा लिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *