MP में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 326 नए केस, भोपाल में मिले 70

भोपाल
अनलॉक 2 में एमपी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। ग्वालियर-चंबल इलाके में कोरोना पैर पसार रहा है। वहीं, राजधानी भोपाल में भी कोरोना अब दूसरे क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले रहा है। रविवार को पूरे प्रदेश में कोरोना के 326 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 14,930 पहुंच गई है। वहीं, 10 लोगों की पूरे प्रदेश में कोरोना से मौत भी हुई है।

इसके साथ ही एमपी में कोरोना से अब तक 608 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को भोपाल में 4, इंदौर में 3, धार, सागर और हरदा में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। दरअसल, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 244 मौत इंदौर में हुई है। उज्जैन में 71, भोपाल में 109, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 22, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में 9, धार में 8 और नीमच में 7 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

15 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या
एमपी में कुल 14,930 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 11,411 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और केवल 2,911 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 64 नये मामले ग्वालियर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 61, मुरैना में 36 एवं इंदौर में 23 नये मामले आये। ये आंकड़े सरकारी हैं। ऐसे भोपाल में रविवार को 70 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं।

177 ठीक भी हुए
रविवार को कोरोना संक्रमित 177 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। प्रदेश के 52 जिले अब कोरोना वायरस की चपेट में हैं। वहीं, प्रदेश में 1062 कंटेनमेंट जोन अभी हैं।

क्यों बढ़ रहे मामले
दरअसल, पूरे प्रदेश को धीरे-धीरे अनलॉक कर दिया गया है। अनलॉक होने के बाद घरों से बाहर निकल रहे लोग अब लापरवाही भी बरत रहे हैं। अभी तक राजधानी भोपाल में पुराने इलाके ही संक्रमण की चपेट में ज्यादा थे। अब नए भोपाल में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगे हैं। क्यों लोग बेपरवाह होकर एक इलाके से दूसरे इलाके में जा रहे हैं। रविवार को नए भोपाल में ही 54 मरीज मिले हैं। ऐसे में प्रशासन के लिए यह चिंता की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *