भारत के अर्ध-सैन्य बलों यानी कि सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force), बीएसएफ ( Border Security Force) और एसएसबी (Sashastra Seema Bal), सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के सदस्य भी अब शामिल हो सकते हैं। यह इस कम्युनिटी के लोगों के लिए शानदार खबर है, जिन्होंने सालों से समाज में आसमानता की मार को झेला है। अब अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर्स कम्यूनिटी को लेकर इस नए फैसले की तारीफ की है।
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई, अक्षय कुमार ने भी तुरंत इसपर ट्वीट किया और लिखा, ‘बहुत अच्छी खबर। यह सही दिशा में विकास की ओर कदम है। मुझे उम्मीद है कि देश के बाकी रोजगार भी इसे फॉलो करेंगे।’
बता दें कि अक्षय कुमार ने हमेशा ही इस कम्युनिटी की मदद की है। इस साल के शुरुआत में उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये इस कम्युनिटी के लोगों को चेन्नै में घर बनाने के लिए पैसे दिए थे।
अक्षय अपनी अगली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में ट्रांसजेंडर भूत का किरदार निभानेवाले हैं, जो कि साउथ की फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक है। इस फिल्म के पोस्ट में अक्षय साड़ी और चूड़ियों में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।