चीन में 9, भारत में 1 करोड़…जानें कहां कितने टेस्ट

भारत ने आखिरकार कोरोना वायरस के 1 करोड़ टेस्ट पूरे र लिए हैं। इसमें 6,97,413 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 19,693 लोगों ने जान गंवा दी। फिलहाल भारत रूस को पीछे कर दुनिया में तीसरा सबसे अधिक कोरोनोवायरस प्रभावित देश बन गया है। देश में 786 सरकारी और 314 निजी लैब हैं जिसमें कोरोना टेस्ट हो रहा है। टेस्टिंग के मामले में कौन से देश भारत से बेहतर हैं देखिए।

टेस्टिंग की बात करें तो सबसे आगे वही देश से जहां से कोरोना फैलना शुरू हुआ यानी चीन। वहां 9 करोड़ से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया गया। दूसरे नंबर पर अमेरिका है जहां टेस्ट की संख्या 3 करोड़ के पार है। वहीं भारत में अभी 1 करोड़ 4 हजार ही टेस्ट हुए हैं। भारत की जनसंख्या ज्यादा है इसलिए टेस्टिंग की स्पीड तेज करनी ही होगी।

अमेरिका की बात करें तो वहां कोरोना टेस्ट जितने ज्यादा हो रहे हैं मामले और तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में स्पीड बढ़ी है लेकिन उतनी नहीं। जून में हर 100 टेस्ट पर 31 कोरोना पॉजिटिव थे।

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि मौत का ग्राफ यहां बहुत तेजी से नहीं बढ़ रहा। देश में कोरोना से अबतक 19 हजार लोगों ने जान गंवाई है। अमेरिका में अबतक कोरोना 1 लाख 32 हजार वहीं ब्राजील में 64 हजार को मौत की नींद सुला चुका है।

महाराष्ट्र में केवल एक दिन में 6,555 से अधिक नए मामले आने के साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या 2,06,619 हो चुकी है। इन्हीं 24 घंटों के दौरान 151 की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 8,822 हो गया है। वहीं तमिलनाडु देश में दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। जहां अब तक 1,510 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,11,151 लोग संक्रमित हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 2,244 नए मामलों के साथ 1 लाख का आंकड़ा छूने जा रही है। यहां कुल मामलों की संख्या 99,444 है। दिल्ली में 25,038 सक्रिय मामले हैं। यहां अब तक 3,067 लोगों की मौत हुई है और 71,339 लोग ठीक हुए हैं। 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 36,037 मामले आए और 1,943 मौतें हुईं। इसके बाद उत्तर प्रदेश (27,077), राजस्थान (20,164), मध्य प्रदेश (14,930), पश्चिम बंगाल (22,126), हरियाणा (17,005), कर्नाटक (23,474), आंध्र प्रदेश (18,697), तेलंगाना (23,902) और बिहार (11,876) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *