बिग बी ने अपने बंगले में लगे गुलमोहर के पेड़ के बारे में लिखा, ‘उसने अपना समय पूरा कर लिया था और खुद ही गिर गया…. वह अपने जड़ से कट गया था और गिर गया…और अपने 43 साल के इतिहास के साथ यह गिर गया…यही जिंदगी है जो हमें बहुत कुछ सिखाती है। 1976 में हम अपने पहले बंगले में शिफ्ट हुए थे। बाबूजी और मां जी को हमने इस घर में रहने के लिए बुलाया था। घर को देखने के बाद उन्होंने इसका नाम प्रतीक्षा रख दिया। यह उनकी खुद की लिखी एक कविता की लाइन से लिया गया था।’
जिस गुलमोहर के पेड़ के गिरने के बारे में अमिताभ ने लिखा है, उस पेड़ के साथ परिवार की कई यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने लिखा, ‘बच्चे इसके आस-पास बड़े हुए और नाती-पोते भी…उनके जन्मदिन, त्योहारों को इस गुलमोहर के चमकदार ओरेंज फूल सजा दिया करते थे। बच्चों की शादी भी इस पेड़ से कुछ फीट की दूरी पर ही हुई थी… यह एक रक्षक की तरह उनके ऊपर मौजूद था। जब बुजुर्गों का निधन हुआ तो इसकी टहनियां दुख के भार से झुक जाती थीं।’
वैसे बता दें कि अमिताभ बच्चन अब अपने पूरे परिवार के साथ प्रतीक्षा में नहीं बल्कि अपने दूसरे बंगले जलसा में रहते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में दिखाई दिए थे। फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। अब अमिताभ अपनी अगली फिल्मों ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे।