मारे गए दो पाक आतंकी थे कोरोना पॉजिटिव

श्रीनगर/कुलगाम
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के संरक्षण में होने वाली गतिविधियां दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। बीते कुछ दिनों में लगातार आतंकी हमलों की कोशिश हो रही है। शनिवार को कुलगाम में ऐसे ही दो आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया। इन दोनों आतंकियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। आतंकियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस चर्चा को और बल मिला है कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में कोरोना संक्रमितों को भेजने की कोशिश कर रहा है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को कुलगाम का आरा गांव में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। ये दोनों ही आतंकी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन दोनों के सैंपल कानूनी और मेडिकल जांच के दौरान लिए गए थे। अब इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अपील के बाद भी नहीं माने आतंकी
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के आरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया गया था और स्थानीय बुजुर्गों के माध्यम से बार-बार उनसे अपील की गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मी जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि उनके शव मुठभेड़ स्थल पर मिले थे। अधिकारी के अनुसार मारा गया एक आतंकवादी विदेशी था और उसकी पहचान अली भाई उर्फ हैदर के रूप में हुई है और दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। वे प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है और इसे आगे जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

(एएनआई इनपुट्स के आधार पर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *