महाराष्‍ट्र: एक दिन में 6555 केस, कोरोना बेकाबू

मुंबई
महाराष्ट्र में का दैनिक आंकड़ा अब साढे़ छह हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को राज्य में कोरोना के 6,555 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गया। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना से 8822 मरीजों की मौत भी हो चुकी है और कुल 1,11,740 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 151 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,822 हो गई। विभाग ने एक बयान में कहा कि स्वस्थ होने के बाद 3,658 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 1,11,740 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 86,057 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक राज्य भर में 11,12,442 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

मुंबई में 84 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि रविवार को मुंबई में कोरोना के कुल 1311 नए मामले सामने आए। अब मुंबई में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 84,125 हो गई है, जिसमें से 55,883 मरीज ठीक हो गए हैं। मुंबई में अभी तक कोरोना के कुल 4896 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

वहीं, झुग्गी-बस्ती वाले इलाके धारावी में भी रविवार को कोरोना के 12 मरीज सामने आए। धारावी में अभी तक कुल मरीजों की संख्या 2323 हो गई है। इसमें से सिर्फ 551 ऐक्टिव केस हैं और 86 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *