कोरोना की डरावनी रफ्तार, रूस भी होगा पीछे!

पिछले 24 घंटों में रेकॉर्ड 24,850 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना वायरस से हालात बेहद गंभीर हो चले हैं। रविवार को भारत रूस को पीछे छोड़ते हुए कोरोना से तीसरा सबसे ज्‍यादा प्रभावित देश बन सकता है। देश में इस वक्‍त 6,73,165 केस हैं जिनमें से 2,44,814 ऐक्टिव हैं। पिछले 24 घंटों में 613 लोगों की मौत हुई जो पहली बार है। इसी के साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 19,268 हो गई है। यही ट्रेंड जारी रहने पर रविवार शाम तक भारत में रूस (6.74 लाख मामले) से ज्‍यादा मामले हो जाएंगे। अभी अमेरिका (29 लाख से ज्‍यादा केस) और ब्राजील (15.5 लाख) के बाद रूस का नंबर तीसरा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसमें से कई संकेत आगे और खराब स्थिति की तरफ इशारा करते हैं।

पिछले 24 घंटे में 613 मौतें दर्ज की गईं जो एक रेकॉर्ड है। 16 जून को 2003 मौतें दर्ज की गईं थीं मगर उसमें से अधिकतर दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र का डेटा दुरुस्‍त करने की कवायद में हुआ। शनिवार को भी इन्‍हीं दो राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा मौतें हुईं।

कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्र‍भावित सूबे महाराष्‍ट्र में एक बार फिर नए केसेज का रेकॉर्ड टूटा है। यहां रविवार सुबह तक सात हजार से भी ज्‍यादा केसेज दर्ज किए गए। पड़ोसी राज्‍य गोवा में भी पहली बार एक दिन 100 से ज्‍यादा केसेज सामने आए हैं।

महाराष्‍ट्र के अलावा देश के कम से कम छह राज्‍य और ऐसे रहे जहां से रेकॉर्ड संख्‍या में नए केस आए हैं। कर्नाटक में 1,839 मामले, पश्चिम बंगाल से 743 नए केस, गुजरात से 712, राजस्‍थान से 480 और केरल से 240 नए मामले। यह सभी इन राज्‍यों में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

साउथ इंडिया के स्‍टेट्स में कोरोना केसेज की संख्‍या में तेजी देखी जा रही है। सबसे ज्‍यादा केसेज वाले राज्‍यों की लिस्‍ट में पश्चिम बंगाल को नीचे धकेलेते हुए तेलंगाना नंबर 6 और कर्नाटक नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। कर्नाटक में 21 हजार से ज्‍यादा केसेज हो चुके हैं। वहां के बेंगलुरु में शनिवार को पहली बार 1,000 से ज्‍यादा केस दर्ज किए गए।

तमिलनाडु से शनिवार को 4,000 से ज्‍यादा नए केस आए मगर चेन्‍नई से राहत की खबर मिली। यहां पिछले कई दिनों में पहली बार नए केसेज 2,000 से कम रहे हैं।

राजस्‍थान ने एक वक्‍त कोरोना वायरस पर काफी हद तक काफी पा लिया था मगर अब वहां भी हालात खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्‍य से पहली बार 400 से ज्‍यादा नए केसेज सामने आए। इससे पहले 23 जून को 395 केस मिले थे। गुजरात में शनिवार शाम 5 बजे तक 712 नए केस दर्ज किए गए थे यानी हर दो मिनट में एक केस।

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 1.11 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को शिकार बनाया है। यह घातक वायरस 533,000 से ज्‍यादा लोगों की जान ले चुका है। www.worldometers.info के मुताबिक, रविवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,386,433 थी, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 533,580 हो गई। अमेरिका 2,935,770 संक्रमण के मामलों और 132,318 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है। ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां संक्रमण के मामले 1,578,376 और उससे होने वाली मौतों की संख्या 64,365 है। रूस 674,515 केसेज के साथ तीसरे जबकि भारत 673,904 मामलों के साथ चौथे स्‍थान पर है।

76784330

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *