J&K: इस बार घर बैठे होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

गोविंद चौहान, जम्मू
बाबा अमरनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब भक्तों को घर बैठे ही बाबा के दर्शन होंगे। कोरोना के इस संकट में जब यात्रा के समय को कम कर दिया गया है। अभी यात्रा को लेकर बैठक होनी है। इसी बीच भक्तों के लिए अच्छी खबर यह है कि पांच जुलाई से में सुबह-शाम दिव्य आरती शुरू होने जा रही है। जिसका पहली बार दूरदर्शन पर प्रसारण होगा।

श्रद्धालु घर बैठे पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर पाएंगे। दिल्ली दूरदर्शन पर सुबह छह बजे और शाम सात बजे इसका लाइव प्रसारण होगा। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने दूरदर्शन के साथ मिलकर प्रबंध कर लिए हैं। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अभी यात्रा को लेकर बोर्ड की बैठक नहीं हुई है। लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि 21 जुलाई से तीन अगस्त तक यात्रा होगी।

यात्रा के लिए कठुआ के लखनपुर में भक्तों का टेस्ट होगा। बुजुर्ग यात्रियों को आने की अनुमति नहीं है। यात्रा मार्ग पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। दो दिन पहले ही सरकार की तरफ से छह अफसरों को डिप्टी कैंप डायरेक्टर तैनात करके यात्रा ड्यूटी पर भेज दिया गया है। प्रशासन की एक टीम लखनपुर में लगा दी गई है। जोकि बाहर से आने वाले भक्तों का टेस्ट करवाने के लिए उनके रहने और खाने-पीने का इंतजाम करेगी। उसके बाद ही भक्तों को आगे भेजा जाएगा।

माना जा रहा है कि भक्तों को जम्मू में ना रखकर सीधा कश्मीर में भेजने का प्लान है। ताकि शहर में भीड़ ना हो सके। इस प्रकार से कई इंतजाम किए गए हैं। बस अब यात्रा की घोषणा करना रह गया है। जोकि अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड की बैठक में होगा। हर साल छड़ी मुबारक का नेतृत्व करने वाले श्रीनगर में दशनामी अखाड़े के महंत देंपेंद्र गिरि जी महाराज व्यास पूर्णिमा पर पांच जुलाई को लिद्दर नदी किनारे पूजा अर्चना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *