जब एक ट्विटर यूजर ने विवेक ओबेरॉय को ‘नेपोटिजम बॉर्न’ कहा तो इसके जवाब में डायरेक्टर-प्रड्यूसर संजय गुप्ता ने लिखा, ‘ये पूरी तरह से बकवास है। क्या तुम्हें पता है कि उन्होंने (विवेक ने) राम गोपल वर्मा की ‘कंपनी’ पाने के लिए क्या किया था। इसे पाने में उनके पिता का कोई रोल नहीं था। और उनकी परफॉर्मेंस… निश्चित तौर पर यह हमेशा का सबसे अच्छा डेब्यू था।’
संजय गुप्ता के इस ट्वीट के जवाब में विवेक ने लिखा, ‘थैंक्यू संजय, सच के साथ खड़े होने के लिए। हम में से कई लोगों ने कठिन रास्ता चुना जो ईमानदार टैलेंट और काम पर भरोसा करते हैं। यह गलत लगता है कि जब लोग बिना जानकारी ऐसे कॉमेंट करते हैं। ऐसा एक कॉमेंट आपके सालों की मेहनत को खराब कर देती है।’
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलिवुड के ज्यादातर सिलेब्स और स्टारकिड पर सोशल मीडिया पर निशाना साधा जा रहा है। बॉलिवुड के कुछ लोगों और फैन्स के नेपोटिजम के आरोपों के बाद मुंबई पुलिस सुशांत की आत्महत्या की प्रफेशनल राइवलरी के ऐंगल से जांच कर रही है। अभी तक पुलिस 28 लोगों से पूछताछ बयान दर्ज कर चुकी है। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर से भी पूछताछ की जा सकती है।