राजस्थान में बनेगा दुनिया का तीसरा बड़ा स्टेडियम

जयपुरराजस्थान क्रिकेट संघ राजधानी के निकट 75000 दर्शकों की क्षमता वाला एक अत्याधुनिक स्टेडियम बनाने की सोच रहा है। आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि बनने पर यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा। मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख दस हजार और एमसीजी की करीब एक लाख है।

समझा जाता है कि यह योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गेहलोत की है। शर्मा ने बताया कि यह जयपुर से 25 किलोमीटर दूर चोंप गांव में बनाया जाएगा। इस स्टेडियम पर बात करते हुए शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई का आरसीए पर 90 करोड़ रुपये बकाया हैं और असोसिएशन बोर्ड से 100 करोड़ रुपये का अनुदान मांगेगा।

उन्होंने आगे बताया- जहां 100 करोड़ रुपये कर्ज के रूप में लिए जाएंगे, वहीं 60 करोड़ रुपये स्टेडियम में कार्पोरेट बॉक्स बेचकर दिए जाएंगे। मेहता और असोसिएट्स एलएलपी और दिल्ली स्थित स्पोर्ट्स डिजाइन कंसल्टेंसी फर्म जीआरएएस, जो स्टेडियम का निर्माण करेंगे, ने आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को डिजाइन की एक प्रस्तुति दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *