स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया)वालटेरी बोटास ने मर्सडिज के अपने साथी चालक लुईस हैमिल्टन को पछाड़ कर सत्र की पहली फॉर्मूला वन (एफ-वन) रेस ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री की क्वॉलिफाइंग रेस में पोल पोजिशन (शीर्ष स्थान) हासिल किया। फिनलैंड के इस चालक ने तीनो अभ्यास रेस में शीर्ष पर रहने वाले मौजूदा विश्व चैंपियन हैमिल्टन से .012 सेकंड कम समय लिया।
रेड बुल के मैक्स वेरस्टापेन तीसरे जबकि मैकरेलन के लैंडो नॉर्रिस चौथे स्थान पर रहे। क्वालीफाइंग में हैमिल्टन का लक्ष्य फॉर्मूला वन में रिकॉर्ड 89 वीं पोल पोजिशन हासिल करना था लेकिन बोटास ने 12वीं बार यह करनामा कर उनके इंतजार को बढ़ा दिया।
इससे पहले 35 साल के हैमिल्टन अभ्यास के तीनों अभ्यास रेस में शीर्ष जबकि बोटास दूसरे स्थान पर थे। कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित रहने के बाद यह सत्र की पहला रेस है।