नई दिल्ली
() क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर तो हैं ही साथ ही उनकी टेनिस के प्रति दीवानगी भी जग जाहिर है। वह ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब में विंबलडन देखना पसंद करते हैं और टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर () के दोस्त भी माने जाते हैं। अब उन्होंने अपने चहेते टेनिस स्टार से एक सलाह मांगी है।
() क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर तो हैं ही साथ ही उनकी टेनिस के प्रति दीवानगी भी जग जाहिर है। वह ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब में विंबलडन देखना पसंद करते हैं और टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर () के दोस्त भी माने जाते हैं। अब उन्होंने अपने चहेते टेनिस स्टार से एक सलाह मांगी है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह टेनिस कोर्ट पर शॉट लगाते दिखाई दे रहे हैं। फेडरर ने लिखा- दोस्त फेडरर… मेरे फोरहैंड के लिए कोई टिप्स? यह देखना रोचक होगा कि एक खेल का महान खिलाड़ी दूसरे खेल के महान खिलाड़ी को क्या सलाह देता है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से वर्ष का तीसरा ग्रैंड स्लैम यानी विंबलडन भी रद्द हो गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब सबसे पुराना ग्रैंड स्लैम नहीं खेला जाएगा। यह टूर्नमेंट 29 जून से 12 जुलाई तक खेला जाना था।
उल्लेखनीय है कि सचिन तेंडुलकर और रोजर फेडरर कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं और वे एक-दूसरे की तारीफ भी करते हैं। खासतौर पर सचिन तेंडुलकर फेडरर के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं।