क्रिकेटर जो अखबार के लिए भेजता था गलत रेकॉर्ड

नई दिल्लीक्रिकेटर जब कोई रेकॉर्ड लिखते हैं या बताते हैं तो उनका भरोसा करना सहज होता है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी रहा जो अखबार में गलत रेकॉर्ड्स भेजता था। हैरानी की बात है लेकिन ऐसा वह सिर्फ शरारत के तौर पर करते थे। उस क्रिकेटर का नाम था पीटर रिचर्ड्सन।

4 जुलाई 1931 को जन्मे डेली टेलीग्राफ में शरारत के तौर पर गलत क्रिकेट रेकॉर्ड्स भेजते थे। वह ये रेकॉर्ड्स ब्रिटेन के जाने-माने पत्रकार ईडब्लू स्वैंटन को भेजा करते थे ताकि वह इन्हें अखबार में प्रकाशित कराएं। हालांकि उनकी शरारतें काफी मशहूर हो गई थीं।

पढ़ें,

रिचर्ड्सन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेला। उन्होंने 1956 से 1963 तक इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने करियर के शुरुआती 16 टेस्ट मैचों में 5 शतक भी लगाए जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में 104 रन की शतकीय पारी भी शामिल है।

पीटर अपने भाई डिक रिचर्ड्सन के साथ क्रिकेट भी खेले। वह साल 1957 में वॉरसेस्टरशायर और केंट टीम से भी खेले।

पीटर रिचर्ड्सन ने करियर में 34 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 56 पारियों में कुल 2061 रन बनाए, इसके अलावा 3 विकेट भी लिए। उन्होंने 454 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले जिनमें कुल 26055 रन बनाए और 11 विकेट लिए। फरवरी 2017 में 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *