सरोज खान की प्रफेशनल जर्नी के बारे में आप सभी जानते ही हैं। उन्होंने अपने 40 साल के करियर में करीब 2000 से अधिक गानों को कोरियॉग्राफ किया है। यहां बात कर रहे हैं उनकी शुरुआती लाइफ, फैमिली और बच्चों के बारे में। सरोज खान तीन बच्चों की मां थीं। उनके बच्चों का नाम हामिद, हिना और सुकन्या खान है। सरोज खान की पहली शादी तब हुई, जब वह बच्ची ही थीं। उन्होंने उम्र में 28 साल बड़े शख्स से पहली शादी की थी।
सरोज खान ने फिल्म कोरियॉग्राफर बी. सोहनलाल से साल 1962 में शादी रचाई थी। उस वक्त सरोज खान केवल 13 साल की थीं और सोहनलाल 41 साल के। सोहनलाल पहले से शादीशुदा भी थे और इस शादी से पहले उनके 4 बच्चे थे। 14 साल की उम्र में सरोज खान पहली बार मां भी बन गईं और उन्हें हामिद खान (राजू खान) हुआ। अपने एक पुराने इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था कि सोहनलाल से उनकी शादी कैसे हुई थी। उन्होंने कहा था, ‘उन दिनों वह स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। एक दिन मेरे डांस मास्टर सोहनलाल ने एक काला धागा मेरे गले में बांध दी और मेरी शादी हो गई।’
कुछ साल के बाद सरोज खान और सोहनलाल की शादीशुदा लाइफ में उठापटक शुरू हुआ और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। हालांकि, आपसी रिश्ते खराब होने का बावजूद सरोज खान उनके असिस्टेंट के तौर पर काम करती रहीं। एक बार वे फिर से एक-दूसरे के करीब हुए, जब सोहनलाल को हार्ट अटैक आया था। उन्होंने अपने रिलेशनशिप को फिर से बढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उन्हें एक बेटी भी हुई, जिसका नाम हिना खान रखा। इसके बाद सोहनलाल सरोज और बच्चों को छोड़कर मद्रास चले गए।
कहते हैं कि सोहनलाल ने सरोज से शादी तो की, लेकिन अपनी पहली शादी की बात उनसे छुपाए रखी थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए लेकिन सोहनलाल ने दोनों बच्चों को अपना नाम देने से भी इन्कार कर दिया था, जिसके बाद सरोज खान ने अकेले बच्चों की परवरिश की।
सरोज खान ने अपने बच्चों को पालने के लिए काफी मेहनत करने लगीं। उन्होंने 1974 में कोरियॉग्रफर के तौर पर करियर शुरू किया और कई बड़ी फिल्मों में कोरियॉग्राफ करते हुए इंडस्ट्री में काफी मशहूर हो गईं। साल 1975 में सरोज खान ने अपनी मैरिड लाइफ के बारे में एक बार फिर से फैसला लिया और उन्होंने सरदार रोशन खान से शादी कर ली। उनसे उन्हें एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने सुकन्या रखा। सुकन्या आज दुबई में अपना डांस इंस्टीट्यूट चलाती हैं।