MPBSE 10th Result 2020: पिछले साल टॉप 10 रैंकिंग में शामिल थे 144 छात्र

भोपाल।
एमपी माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं का रिजल्ट शनिवार को दिन के 12 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के साथ प्रदेश भर के टॉपर्स और जिलों के परफॉर्मेंस के बारे में बताया जाएगा।

साल 2019 में एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में आयुष्मान ताम्रकार और गगन दीक्षित टॉपर रहे थे। इन दोनों ने हरेक सब्जेक्ट में 99.8% अंक हासिल किए थे। दोनों को 500 में से 499 नंबर मिले थे। 2019 की Toppers List में दूसरे स्‍थान पर दीपेंद्र कुमार अहरीवार थे, जिन्होंने 500 में 497 अंक (99.4 प्रतिशत अंक) हासिल किए थे। तीसरे स्‍थान पर कुल 6 विद्यार्थी थे।

पिछले साल टॉप 10 रैंक तक के बीच कुल 144 छात्र रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से छात्र-छात्राओं ने एक समान अंक हासिल किए थे। ओवरऑल रिजल्ट में लड़कियां आगे रही थीं। लड़कियों का पास परसेंटेज 63.69 रहा था, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 59.15 था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *