सरोज खान के निधन से एक बार फिर दर्द में डूब गई इंडस्ट्री, इस दुखद खबर से खुली सितारों की नींद

बॉलिवुड की शानदार कोरियॉग्राफर सरोज खान ने भी इस जहां को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात उनका उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। सरोज खान मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया था और देर रात 1.52 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। बॉलिवुड इंडस्ट्री और फैन्स अभी ऋषि कपूर, इरफान खान और सुशांत जैसे अपने चहेते सितारों का ग़म भुला भी नहीं पाए थे कि इस खबर ने सबका जख्म एक बार फिर से जिंदा कर दिया है। पूरी इंडस्ट्री इस वक्त शोक में है।

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘सरोज खान के निधन की खबर से सुबह नींद खुली। उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था कि कोई भी डांस कर ले। इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

अनुपम खेर ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘डांस की मल्लिका #सरोजखान जी अलविदा।आपने कलाकारों को ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान को बहुत ख़ूबसूरती से सिखाया कि इंसान शरीर से नहीं, दिल और आत्मा से नाचता है।आपके जाने से नृत्य की एक लय डगमगा जाएगी। मैं पर्सनली न सिर्फ आपको बल्कि आपकी मीठी डांट को भी बहुत मिस करूंगा।’

अमिताभ बच्चन ने उन्हें कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने बस इतना ही लिखा है, ‘हाथ जुड़े हैं, मन अशांत है।’

जाने-माने कोरियोग्राफर और निर्देशक रिमो डीसूजा इस खबर से सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि सरोज खानजी हम कोरियॉग्राफर की ग्रैंड मदर रही हैं, मेरी बहुत खास रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सरोज खान के साथ तस्वीर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजली दी है।

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस निम्रत कौर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरी लाइफ में कोरियॉग्राफर जैसे शब्द लाने वाली सरोज जी ही थीं। एक ऐसी प्रतिभा जिन्होंने सितारों को अमर कर दिया और वह संगीत जिसने उस युग को उनके आइकॉनिक काम से परिभाषित किया। इस मुश्किल घड़ी में उनके अपनों को हिम्मत रखने की ताकत मिले।’

फिल्म ऐक्टर औऱ मेकर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘OMG, सरोज खान नहीं रहीं – इस बुरी खबर से नींद खुली। अपनी कला में माहिर। हमेशा उनका बिना शर्त प्यार मिला। उनके साथ फिल्म गोल के बिल्लो रानी गाने में काम करने का मौका मिला था। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

सुनील ग्रोवर ने लिखा- सरोज खान के निधन की दुखद खबर से हैरान हूं। उनके साथ एक युग का अंत हो गया। उनकी आत्मा का शांति मिले।

यहां बताना चाहेंगे कि सरोज खान का बांद्रा के अस्पताल में कोविड19 टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। एक्यूट डायबिटीज की वजह से उनकी किडनी में सीरियस कॉम्प्लिकेशंस हुआ, जिसकी वजह से उनकी हालत बिगड़ गई।

वह लंबे समय से अपने काम से ब्रेक पर थीं लेकिन बीते साल (2019) उन्होंने वापसी की और मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ में एक-एक गाने को कोरियॉग्राफ किया था। अपने करियर में 2000 से ज्यादा गानों को कोरियॉग्राफी करने वालीं इस दिग्गज को तीन बार नैशनल अवॉर्ड मिला। बता दें कि सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *