भोपाल, तीन जुलाई जून (भाषा) मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 14,297 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से चार और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 593 हो गई है। मध्य प्रदेश के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इन्दौर में दो, भोपाल और हरदा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 234 रोगी स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर चले गए। प्रदेश में कुल 14,297 संक्रमित लोगों में से अब तक 11,049 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अब केवल 2,655 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 238 मौत इंदौर में हुई हैं। उज्जैन में 71, भोपाल में 105, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 17, खरगोन में 15, सागर में 21, जबलपुर में 14, देवास में 10, मंदसौर में नौ और नीमच में सात लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’ उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 49 नए मामले भोपाल जिले में आए, जबकि इंदौर में 23, ग्वालियर में 18 और जबलपुर में 11 नए मामले आए। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित लोग पाए गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 15 जिलों में कोविड-19 का कोई नया मरीज नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,077 निषिद्ध क्षेत्र हैं।