मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी

लखनऊ
मध्य प्रदेश के राज्यपाल ( Lal ji Tandon) की हालत नाजुक है। हालांकि, वह अभी डॉक्टरों के नियंत्रण में हैं। लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital Lucknow) की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, वह ट्रेकोस्टॉमी के जरिए क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर सपॉर्ट पर हैं।

वहीं, मेदांता डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने यह भी बताया कि लालजी टंडन के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। उनके फेफड़ों की स्थिति में सुधार हुआ है।

पढ़ें:

आनंदीबेन को अतिरिक्त कार्यभार
लालजी टंडन (85) को 11 जून को सांस लेने में परेशानी, बुखार और पेशाब में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक, मध्य प्रदेश के राज्यपाल की तबियत खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *