सोशल मीडिया पर सैफ के एक इंटरव्यू की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने खुद को नेपोटिज़म का शिकार बताया और कहा कि फिल्मों में परिवारवाद, पक्षपात और कैंप कई तरह की चीजें मौजूद हैं।
अपने एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, ‘नेपोटिज्म एक भयावह चीज है। मैं पूरी तरह से नेपोटिज्म के खिलाफ हूं। निश्चित तौर पर हमें उन लोगों को ज्यादा मौके देने चाहिए जो फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं रखते।’ इसी के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स ने ट्विटर पर उनकी खूब खिंचाई शुरू कर दी।
लोग उन्हें उनके नैशनल अवॉर्ड की याद भी दिलाने लगे, जो उन्हें फिल्म ‘हम तुम’ के लिए मिला था और दर्शकों की नजरों में यह एक सामान्य सी फिल्म थी। हालांकि, कई फैन्स उनके सपॉर्ट में भी उतरे और फिल्मों को लेकर उनकी च़ॉइस की तारीफें की हैं।
यहां बताना चाहेंगे कि सैफ अली खान ने सुशांत के साथ उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में काम किया है।