मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा दिखा है। 28 मंत्रियों की लिस्ट में 11 मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री बने हैं। मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह मंत्रिमंडल का नहीं, यह जनसेवकों का गठन है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि जो लोग मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, वे जान लें ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ मध्य प्रदेश की जनता के लिए सदैव सिंधिया परिवार समर्पित रहा है। चाहे राजमाता हों या मेरे पिताजी (माधवराव)। न्याय का रास्ता अपनाना, सच का रास्ता अपनाना सदैव सिंधिया परिवार का संकल्प और प्रण रहा है।
कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि 15 महीनों में भ्रष्टाचार आ आलम रहा। इस दौरान प्रदेश को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश होती रही। मुझे पूर्ण विश्वास है कि शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में जनसेवकों की टीम पूरे मध्य प्रदेश को राष्ट्र पटल स्थापित करने में समर्पित होगी। सौ दिनों में जो शिवराज सिंह ने कोरोना का सामना किया है, उसे निपटाने की कोशिश की है। जिस कोरोना के लिए कमलनाथ ने एक भी बैठक नहीं की अपने कार्यकाल में। आज मैं शिवराज सिंह को साधुवाद करना चाहता हूं कि इस मुश्किल समय में अकेले होकर भी कोरोना का सामना किया, किसानों के हित मे काम किया।
सिंधिया ने कहा कि आज हमें वैसा आदमी नहीं चाहिए जो सिंहासन पर बैठे, अपने को राजा महाराजा समझे। हमें शिवराज सिंह चौहान जैसा जनसेवक चाहिए। कांग्रेस की सरकार ने 15 महीनों में क्षेत्र के विकास के लिए एक भी रुपये नहीं दिए। अब मध्य प्रदेश में विकास की रफ्तार चलेगी। कोरोना वायरस को हराकर लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये घातक बीमारी है कोई चांस मत लो, मैं इसे भुगतकर आया हूं।
सिंधिया ने कहा कि कुछ संतुलन रखना होगा। मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री पीएम, गृहमंत्री अमित शाह, मेरी तरफ से या शिवराज सिंह जी की तरफ से या केंद्र में मंत्री नरेंद्र सिंह, फगन सिंह, थावर चंद, प्रलाह्द पटेल समेत तमाम लोगों की तरफ से विश्वास दिलाता हूं कि मध्य प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।
सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल में मैंने खाने के पैकेट का वितरण किया। मैंने अपने आप शिवराज सिंह चौहान को राशि दी। 100-100 लोगों को दूसरे राज्यों से मध्य प्रदेश लाया। लेकिन कांग्रेस क्या कर रही थी। जनता महामारी का सामना कर रही थी और कांग्रेस अपनी ही महामारी में फंसी थी।
इससे पहले सिंधिया ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मध्य प्रदेश के लोगों को बधाई। उपचुनाव को लेकर सिंधिया ने कहा कि हर चुनाव चुनौती होती है। मध्य प्रदेश की जनता जानती है कि 15 महीने में किस तरह से उन्हें ठगा गया। मुझे पूरा भरोसा है सभी 24 सीटों पर बीजेपी के जनसेवकों की जीत होगी। जो लोग चरित्र धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कहना चाहूंगा टाइगर अभी जिंदा है।
इससे पहले सिंधिया के सवाल पर टाल गए सीएम
मंत्रिमंडल गठन से ठीक एक दिन पहले विष पीने की बात कहने वाले सीएम शिवराज मंत्रियों के शपथ के बाद सधा हुआ जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि कैबिनेट में 11 सिंधिया समर्थक मंत्री हैं, इसपर उन्होंने कहा कि सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।
कैबिनेट में सिंधिया के 11 समर्थक, 4 शिवराज सपोर्टर
मंत्रियों की लिस्ट में सिंधिया के समर्थक 11 लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई है। इसमें से इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह, बृजेंद्र सिंह यादव, ओपीएस भदौरिया, गिर्राज दंडोतिया, सुरेश धाकड़ शामिल हैं। वहीं तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत पहले से कैबिनेट में शामिल हैं। मंत्रियों की सूची में भूपेंद्र सिंह, जगदीष देवड़ा, विश्वास सारंग और विजय शाह केवल ऐसे चेहरे हैं जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेमे से हैं।