ने अपने इतिहास में पहली बार सभी ट्रेनों के समय पर चलने का अनोखा रेकॉर्ड बनाया है। यह रेकॉर्ड 1 जुलाई को बना है। रेलवे ने बताया कि 1 जुलाई को सभी 201 ट्रेनें समय पर गंतव्य पहुंचीं। सभी ट्रेनों के समय पर चलने का पिछला रेकॉर्ड 23 जून 2020 को था जब 99.54 फीसदी ट्रेनें समय पर चली थीं। बता दें कि भारतीय रेलवे की लेटलतीफी किसी से छिपी नहीं है। इसे रेलवे की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हालांकि एक हकीकत ये भी है कि अभी कोरोना महामारी के कारण देश की सभी रेग्युलर ट्रेनें नहीं चल रही हैं।
भारतीय रेलवे ने बताया कि रेलवे इतिहास में पहली बार 100 फीसदी ट्रेनों के समय पर चलने का रेकॉर्ड बना है। 23 जून 2020 को 99.54 प्रतिशत ट्रेनें समय पर चली थीं जबकि एक ट्रेन देरी से गंतव्य पर पहुंचा था।
रेल मंत्री ने भी किया ट्वीट
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्रेनें फास्ट लेन में चल रही हैं और अपनी सेवाओं में लगातार बेहतरीन सुधार कर रही हैं। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2020 को 100 फीसदी ट्रेनों के समय पर गंतव्य पर पहुंचने का रेकॉर्ड बनाया।’ पिछले सप्ताह रेलवे ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी रेग्युलर मेल, ऐक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की सेवाएं 12 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी थी।
भारत में चार-पांच घंटे लेट होना आम बात
जापान जैसे देशों में ट्रेनें समय पर चलने के लिए मशहूर हैं वहीं भारत में ट्रेनों को चार-पांच घंटे लेट होना आम बात मानी जाती है। कई बार तो ट्रेनें 24 घंटे से भी जाता लेट हो जाती है। ऐसे में रेलवे की यह उपलब्धि बड़ी है। रेलवे में सुधार की दिशा में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि एक हकीकत ये भी है कि अभी कोरोना महामारी के कारण देश में सभी ट्रेनें नहीं चल रही हैं। बल्कि कुछ सौ ट्रेनें ही पटरी पर दौड़ रही हैं। सब सभी ट्रेने अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेंगी तब भारतीय रेलवे का असली इम्तिहान होगा।