देखें, क्रिकेट में जश्न का नया तरीका, वीडियो वायरल

लंदनकिलर महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग तमाम उपाय कर रहे हैं तो दूसरी ओर क्रिकेट के नियमों में भी काफी बदलाव किया गया है। गेंद पर इस्तेमाल की जाने वाली लार को प्रतिबंधित किया है और सोशल डिस्टैंसिंग भी फॉलो करने के लिए का गया है। इस खौफ काल में सबसे बड़ी मुश्किल जश्न होने वाली है। दरअसल, खिलाड़ी हाफ मिलाकर, गले मिलकर या हाई फाइव से जश्न मनाते हैं, लेकिन कोरोना के वजह से इनसे बचने को कहा गया है।

इसका तोड़ भी इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने निकाल लिया है। अब जश्न का नया तरीका क्या हो सकता है इसकी बनगी इंग्लैंड टीम के आपसी अभ्यास मैच में देखने को मिली जहां खिलाड़ी हाथ मिलाने, हाई फाइव के बजाए कोहनी टकराते हुए विकेट का जश्न मनाते देखे गए। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें तेज गेंदबाज , जोए डेनले का विकेट लेने के बाद बाकी खिलाड़ियों से कोहनी टकरा कर जश्न मना रहे हैं।

इस दौरान हालांकि कुछ हाइव फाइव भी देखे गए लेकिन उनकी संख्या कम थी। ज्यादतर खिलाड़ी कोहनी मिलकर कर ही जश्न मना रहे थे। यह अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए हैं। इस सीरीज में भी संभवत: इंग्लैंड की तरह से इसी तरह विकेट का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। इस तरीके को फैन्स की भी सराहना मिल रही है।

इंग्लैंड का यह आपसी अभ्यास मैच और के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच एजेस बाउल में आठ जुलाई से खेला जाएगा। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के नियमित कप्तान जो रूट इसमें नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पहले मैच में स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *