ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट को मिला अकैडमी से इन्विटेशन, हेटर्स पर कसा तंज

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट को हाल ही में अकैडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस की ओर से मेंबर बनने के लिए इन्‍वाइट किया गया। उन्‍होंने इसे स्‍वीकार किया और इस तरह अगले ऑस्कर के लिए उनके पास वोट के राइट्स होंगे।

इन्विटेशन को स्‍वीकार करते हुए और इसकी प्रशंसा करते हुए आलिया ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे इन्‍वाइट करने के लिए अकैडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्ट्स ऐंड साइंसेस को धन्‍यवाद देती हूं। मैं सम्‍मानित महसूस कर रही हूं।’

सोशल मीडिया पर कसा तंज
यही नहीं, ऐक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोगों को डिवाइड कर रहा था। उन्‍होंने कहा, ‘इस अनिश्चित दुनिया में और ऐसे समय में जब लोगों को जोड़ने वाला सोशल मीडिया उन्‍हें डिवाइड कर रहा हो, फिल्‍में ऐसा जरिया हैं जो हमें जोड़ता है।’

लोगों के निशाने पर आलियाबता दें, आलिया तब लोगों के निशाने पर आ गई थीं जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक बार फिर बॉलिवुड में नेपोटिज्‍म की बहस छिड़ गई। इसके लिए ऐक्‍ट्रेस को भी काफी ट्रोल किया गया जिसके बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कॉमेंट का ऑप्‍शन लिमिटेड कर दिया।

भारतीय सिनेमा को अच्‍छा प्‍लैटफॉर्म
आलिया ने इंस्‍टाग्राम मेसेज में लिखा, ‘यह बात काफी संतोषजनक है कि भारतीय सिनेमा की आवाज को वर्ल्‍ड स्‍टेज पर एक अच्‍छा प्‍लैटफॉर्म मिल रहा है। हर साल भारत के ज्‍यादा से ज्‍यादा ऐक्‍टर्स, फिल्‍ममेकर्स और टेक्‍नीशिन्‍स के काम को अकैडमी पहचान रही है और इंडियन सिनेमा दुनियाभर के लोगों के दिलों तक पहुंच रहा है।’

इन लोगों को भी मिला इन्विटेशन
बता दें, आलिया के अलावा रितिक रोशन, कॉस्‍ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्‍ला, नंदिनी श्रीकेंट, डॉक्‍युमेंट्री फिल्‍ममेकर्स निष्‍ठा जैन और अमित मधेशिया, विजुअल इफेक्‍ट सुपरवाइजर्स विशाल आनंद और संदीप कमल को भी इन्विटेशन मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *