गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और यह नियमित बैठक थी। उन्होंने बताया कि डॉ. हर्षवर्धन के अलावा स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
पढ़ें,
भारत में बुधवार को कोविड-19 से सबसे अधिक 507 लोगों की मौत हुई जिनमें 70 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 के 18,653 नए मरीज सामने आए हैं जिन्हें मिलाकार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,85,493 हो गई है। यह लगातार पांचवां दिन है जब देश में 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए।
देश में एक जून से अब तक 3,94,958 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में 2,20,114 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 3,47,978 ठीक हो चुके हैं। इस प्रकार देश में संक्रमितों के ठीक होने की दर 59.43 प्रतिशत है।