भोपाल।
ने आज मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ली। बुधवार शाम साढ़े चार बजे में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य राजनीतिज्ञ मौजूद रहे।
ने आज मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ली। बुधवार शाम साढ़े चार बजे में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अन्य राजनीतिज्ञ मौजूद रहे।
आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं, लेकिन एमपी के राज्यपाल की अस्वस्थता के चलते उन्हें यह प्रभार दिया गया है। टंडन किडनी, लिवर और फेफड़ों की समस्याओं से पीड़ित हैं और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के संभावित विस्तार को देखते हुए राज्यपाल की मौजूदगी महत्वपूर्ण है। सीएम ने गुरुवार को कैबिनेट विस्तार का ऐलान किया है और प्रभारी राज्यपाल के शपथ ग्रहण के साथ यह रुकावट भी दूर हो गई है।
लालजी टंडन को यूरिन में इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन उनकी हालत में खास सुधार नहीं हुआ। वे पिछले कई दिनों से आईसीयूमें हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।