भारतीय हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के सर्वर पर बड़ा साइबर हमला किया गया है। रविवार को हुए इस हमले में NHAI के सर्वर, ईमेल और फोन को निशाना बनाया गया है। इस हमले के कारण अथॉरिटी के कंप्यूटर और फोन करीब 24 घंटे बंद रहे। सरकार इस हमले में शामिल लोगों का पता कर रही है।बता दें कि कुछ दिन पहले CERT-In का कहा था कि भारत में बड़े पैमाने पर साइबर अटैक हो सकते हैं।
साइबर हमले में डेटा चुराने की हुई कोशिश?
सूत्रों ने बताया कि इस साइबर हमले में NHAI के डेटा और सूचना को भी चुराने की कोशिश की गई हो सकती है। यह वायरस अटैक किसने किया और इससे क्या नुकसान हुआ है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। NHAI के कई अधिकारियों ने कहा कि सिस्टम सोमवार शाम तक डाउन था। अथॉरिटी ने इस बारे में NIC को भी सूचना दे दी थी।
पढ़ें,
रविवार देर रात हुआ था साइबर अटैक
कल देर रात जारी बयान में NHAI ने कहा, ‘रविवार रात NHAI के ईमेल सर्वर पर साइबर अटैक किया गया था। हालांकि इस हमले को विफल कर दिया गया और सेक्युरिटी सिस्टम को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया गया था। अब सभी सिस्टम को चालू कर दिया गया है। किसी प्रकार के डेटा का कोई नुकसान नहीं हुआ है। NHAI का डेटालेक और अन्य सिस्टम पर इस हमले का कोई असर नहीं पड़ा है।’ बता दे कि डेटालेक पर सभी प्रोजेक्ट से जुड़ी सूचनाएं होती हैं।
चोरी हुआ डेटा? जांच के बाद ही चलेगा पता
हालांकि कुछ आईटी विशेषज्ञों ने TOI को बताया कि इस हमले के बारे में विस्तृत जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। बता दें कि भारत सरकार की साइबरसिक्यॉरिटी नोडल एजेंसी CERT-In की ओर से इससे जुड़ा एक अलर्ट दिया गया है। CERT-In का कहना है कि भारत में बड़े स्केल पर साइबरअटैक किया जा सकता है और इसमें इंडिविजुअल्स के अलावा बिजनसेज को भी निशाना बनाया जाएगा।
साइबर अटैक की पहले ही मिली थी चेतावनी
सेंटर की ओर से कहा गया है कि अटैकर्स कोरोना वायरस का नाम इस्तेमाल करते हुए और इससे जुड़े ईमेल्स भेजकर पर्सनल और फाइनेंशल इन्फॉर्मेशन चुरा सकते हैं। CERT-In की ओर से कहा गया है कि ऐसे फिशिंग अटैक्स में सरकारी एजेंसियों, डिपार्टमेंट्स या फिर ट्रेड बिजनसेज का नाम इस्तेमाल किया जा सकता है और फेक ईमेल या मेसेज भेजे जा सकते हैं। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि ऐसे मेसेजेस में यूजर्स को सरकारी सहायता राशि देने की बात कही जाएगी, जिससे वे अपने डीटेल्स आसानी से शेयर कर दें।