बता दें कि #JusticeForSushant फोरम की शुरुआत की ताकि सरकार पर मामले की CBI जांच को लेकर दवाब बनाया जा सके। उनका मानना है कि यह प्लांड मर्डर है। शेखर सुमन ने सुशांत के घर के बाहर मौजूद मीडिया से भी इसी बारे में बातचीत की, जिसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है।
सोशस मीडिया पर नजर आ रही तस्वीरों में शेखर सुमन सुशांत के पिताजी के.के. सिंह के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। शेखर सुमन ने बताया है, ‘सुशांत के पिताजी से मिला। उनका दर् बांटने की कोशिश की। हम कुछ मिनट बिना बातें किए यूं ही बैठे रहे। वह अब भी गहरे सदमे में हैं। मुझे लगता है कि दुख जताने का सबसे अच्छा तरीका चुप्पी ही है।’
शेखर सुमन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह सुशांत के बाहर मौजूद मीडिया की भीड़ से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- एक लड़ाई जिसे खत्म करनी है और जो भी हो जाए अब इस लड़ाई को बंद नहीं करेंगे। मीडिया से हो रही बातचीत में शेखर कहते नजर आ रहे हैं कि हमने जस्टिस फॉर सुशांत फोरम एक मुहीम शुरू की है और जो सामने दिखाई दे रहा है यह मामला उससे कहीं ज्यादा है।
शेखर सुमन ने हमसे हुई बातचीत में कहा भी है, ‘सुशांत ने काई पो चे से फिल्मों में डेब्यू किया, लेकिन उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। सुशांत केस को इस तरह हड़बड़ी में, जल्दबाजी में, तेजी से बंद कर देने से शक की सूई हर किसी पर जाती है। अब इस मामले में चाहे कोई बोले ना बोले, मैं चुप नहीं रहूंगा। सुशांत से मेरा एक एक्टर होने का नाता है, बिहार की मिट्टी का नाता है।’ उन्होंने कहा था कि वह सुशांत के पिता के दर्द को और तड़प को समझ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने भी एक बेटा खोया है।