प्रधान हो या PM, नियम से ऊपर नहीं: मोदी

नई दिल्ली
लॉकडाउन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देश को छठी बार संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने देश के लोगों से कोरोना से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की। पीएम ने साथ ही स्थानीय प्रशासन को नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों पर सख्ती बरतने का भी इशारा कर दिया। पीएम ने इसके लिए बुल्गारिया के पीएम बोयको बोरिसेव का उदाहरण दिया। जिनपर फेस मास्क नहीं पहनने के कारण 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

रोकना होगा, टोकना होगा- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि पूरे लॉकडाउन के दौरान हमने गंभीरता से नियमों का पालन किया। अब अनलॉक 2 के दौरान सरकारों, स्थानीय निकाय और देश के नागरिकों को उसी तरह की सर्तकता दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘जो भी लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, हमें उन्हें टोकना होगा, रोकना होगा और समझाना भी होगा।’

प्रधान से लेकर पीएम, नियमों से ऊपर नहीं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक देश के पीएम पर 13 हजार रुपये का जुर्माना इसलिए लग गया क्योंकि उन्होंने नियम तोड़ा था और सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क पहने गए थे। उन्होंने कहा, ‘भारत में भी प्रशासन को इसी चुस्ती से काम करना चाहिए। ये 130 करोड़ देशवासियों के जीवन के रक्षा का अभियान है। भारत में गांव का प्रधान हो या देश का पीएम, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *