फिल्म प्रड्यूसर संदीप सिंह ने किया था यह दावा
इससे पहले संदीप सिंह ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत के प्रड्यूसर करण जौहर, एकता कपूर के साथ अच्छे संबंध थे। वह किसी भी तरह के दबाव में नहीं थे और नेपोटिज्म के टारगेट भी नहीं थे।
बॉलिवुड हस्तियों ने नहीं किया होगा सुशांत का समर्थन नीरज का कहना है, ‘हम अभी सुशांत के धार्मिक रीति-रिवाजों को पूरा कर रहे हैं। जहां तक इस मामले का सवाल है कि इंडस्ट्री में बड़ी हस्तियां हैं, जिन्होंने सुशांत के साथ बॉलिवुड के व्यवहार के बारे में बात की है। इसलिए हम निश्चित रूप से महसूस करते हैं कि बॉलिवुड से उन पर कुछ दबाव था अन्यथा इन बड़ी बॉलिवुड हस्तियों ने सुशांत का समर्थन नहीं किया होगा, इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।’
जांच के नतीजों का इंतजारनीरज ने यह भी कहा कि हम जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, नीरज ने संदीप सिंह के बयान को लेकर कहा कि संदीप सिंह सुशांत के दोस्त हो सकते हैं, उन्होंने मीडिया से अपनी व्यक्तिगत बात की, लेकिन जहां तक जांच चल रही है, हमें उसी के साथ जाना चाहिए।
पुलिस जांच पर भरोसा
नीरज ने कहा, ‘अभी पुलिस की जांच का भरोसा कर रहे हैं और पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हम एक परिवार के रूप में इसमें हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, एक बार सभी पहलुओं के सामने आने के बाद देखा जाएगा कि क्या करने की जरूरत है।’
सुशांत सिंह राजपूत थे लोगों की प्रेरणा
नीरज का कहना है कि हम जानते हैं कि वह बहुत होशियार था और लोगों की प्रेरणा था। यहां तक कि उसने अपनी फिल्म ‘छिछोरे’ में लोगों को मैसेज दिया कि डिप्रेशन पर कैसे जीत हासिल की जाती है और खुदकुशी नहीं की जाती है।
मुंबई पुलिस कर रही मामले की जांच
सुशांत सिंह राजपूत ने बीती 14 जून को मुंबई में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मुंबई पुलिस उनकी मौत के मामले में जांच कर रही है। पुलिस सुशांत के परिवार के सहित करीब 27 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।