भारत में बैन ऐप, चीन तेज करेगा साइबर हमले?

पेइचिंग
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC Ladakh) पर भारत और चीन की सेनाओं में बढ़े तनाव के बीच भारत सरकार सोमवार को चीन के 59 ऐप्लिकेशन्स को बैन कर दिया है ()। भारत सरकार का कहना है कि ये ऐप्स भारतीय संप्रुभता, सुरक्षा और अखंडता पर घातक हमला कर रहे थे। भारत के इस कदम के बाद अब एक और खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, एक्सपर्ट्स पहले भी इस बात की चेतावनी दे रहे थे कि चीन अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए भारत पर अंधाधुंध साइबर अटैक्स का सहारा ले रहा है और अब इसका खतरा और बढ़ गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने लगाया है चीन पर आरोप
कोरोना वायरस को लेकर चीन को पहले ही पूरी दुनिया ने घेर रखा था। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश चीन की भूमिका की जांच की मांग कर रहे थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में ताबड़तोड़ साइबर हमले देखे गए। ये हमले खासकर मेडिकल संस्थानों, रिसर्च इंस्टिट्यूट्स, सरकारी एजेंसियों और अस्पतालों से जुड़े थे। ऑस्ट्रेलिया की सरकारी एजेंसियों ने इन हमलों का आरोप सीधे-सीधे चीन पर लगाया। इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध तल्ख होते चले गए और चीन ने अपने हमेशा के तरीके अपनाते हुए पहले ऑस्ट्रेलिया से व्यापार पर रोक लगाने शुरू की और फिर अपने स्टूडेंट्स और टूरिस्ट्स को ऑस्ट्रेलिया न जाने की सलाह दी।

ऐसे निशाना बनाते हैं
PwC इंडिया के साइबर सिक्यॉरिटी पार्टनर और लीडर सिद्धार्थ विश्वनाथ ने हमारे सहयोगी पोर्टल ET Now Digital को बताया था कि भारत पर होने वाले साइबर हमले चीन, रूस, पाकिस्तान, यूक्रेन, वियतनाम और कोरिया से होते हैं। विश्वनाथ ने बताया था कि साइबर अपराधी फर्जी ईमेल पर मालवेयर, ट्रोजन रैनसमवेयर के जरिए पूरे के पूरे संगठनों पर हमले करते हैं। हर साल इस डेटा-ब्रीच से भारत के संगठनों को 10-20 करोड़ डॉलर का नुकसान होता है।

सरकार की शह पर होते हैं अटैक
सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत को चीन की सरकार के टार्गेट किए जाने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि वहां सरकार की जानकारी या इजाजत के बिना काम करना बेहद मुश्किल है। ज्यादातर हैकर भी सरकार के स्थापित किए गए संस्थानों से जुड़े हुए हैं। साथ ही, पहले कोरोना वायरस और फिर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बढ़ने के साथ इन हमलों में तेजी देखी गई है। इससे भी आशंका जताई जा रही है कि ड्रैगन सिर्फ रियल दुनिया में नहीं, वर्चुअल दुनिया में भी लड़ाई की फिराक में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *