पठान ने बताया, क्यों सफल है रोहित-शिखर की जोड़ी

नई दिल्लीस्टार ओपनर और सीमित ओवरों के उप-कप्तान की जोड़ी मौजूदा दौर में सबसे सफल जोड़ियों में गिनी जाती है। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज ने इसके पीछे की वजह बताई है। पठान ने कहा कि शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी इसलिए सफल है क्योंकि दोनों एक दूसरे की मजबूत पक्ष के मुताबिक खेलते हैं।

यह भारतीय सलामी जोड़ी 2013 से सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रही है। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘हम जानते हैं कि शिखर बहुत खुलकर खेलते हैं। वह रोहित शर्मा को समय देते हैं। हम सभी जानते हैं कि कैसे रोहित शर्मा तेजी से आक्रामक रूख अख्तियार करने में सक्षम हैं, लेकिन उन्हें शुरुआत में समय चाहिए होता है।’

पढ़ें,

पठान ने कहा कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खेल और क्षमताओं के बारे में जानते हैं और इससे काफी फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में आपको अपनी ताकत और कमजोरी को समझने के लिए दूसरे छोर पर किसी की जरूरत होती है। शिखर को पता है कि रोहित को शुरुआत में कुछ ओवरों की जरूरत होती है।’

35 वर्षीय पूर्व पेसर ने कहा, ‘ऐसे समय मे शिखर जिम्मेदारी उठाते हैं और मुझे लगता है कि इस वजह से वह सफल भी हैं। जब गेंदबाजी के लिए स्पिनर आते हैं, तब तक रोहित क्रीज पर जम चुके होते हैं और वह शिखर से सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं।’

रोहित और शिखर के नाम 16 शतकीय साझेदारी हैं और वे इस सूची में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर दिग्गज सचिन तेंडुलकर और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली है जिनके नाम 21 शतकीय साझेदारी दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *