इंडस्ट्री में आने के कुछ सालों बाद वह बैंकेबल स्टार कहे जाने लगे थे। इसी बार में सुशांत सिंह राजपूत से किसी ने सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए वह कह रह हैं, ‘आज से 5-6 साल पहले जब मैं सोचता था कि मैं ऐक्टर बनूंगा तो वो आइडिया उतना ही अजीब था जितना कि ये आइडिया कि चलो प्रधानमंत्री बनते हैं इंडिया के, क्योंकि मेरा इंडस्ट्री से कोई भी रिलेशन नहीं था।’
इस वीडियो में वह आगे कह रहे हैं, ‘ न तो मेरे पास इतने पैसे थे कि मैं अपनी फिल्में खुद प्रड्यूस कर सकूं या हीरो बन सकूं। एक बस बहुत लगाव था इस आर्ट से। मैंने अपना कॉलेज छोड़ा, सबकुछ छोड़ा इस चीज को पाने के लिए।’
बता दें कि उन्होंने ऐक्टिंग के लिए इंजिनियरिंग की पढा़ई छोड़ दी थी। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी फैमिली चाहती थी कि मैं इंजिनियर बनूं। यदि मैं इंजिनियर बन जाता को सिविल सर्विस एग्ज़ाम और कई तरह की चीजों के लिए दरवाजे खुल जाते। फाइनली मैंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजिनयरिंग में एडमिशन ले लिया।’
खैर, अब सुशांत हमारे बीच नहीं रहे। वह हमेशा के लिए इस दुनिया से दूर जा चुके हैं। 14 जून को उन्होंने मुंबई वाले घर पर खुदकुशी कर ली। वह पिछले काफी संय से डिप्रेशन में थे, जिसका ट्रीटमेंट भी चल रहा था। हालांकि, इस खुदकुशी के पीछे की वजह का पता अब तक नहीं चल पाया है और पुलिस लगातार उनके करीबियों से पूछताछ में जुटी है।